Har koi Haarane ke Baad Ek-Dusre Par Aarop Lagaate Hain: Dharambir Singh

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में दोबारा मतगणना की मांग की है। आयोग को लिखे पत्र में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हस्तक्षेप की मांग की गई है। इस पर भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह ने रविवार को कहा कि हारने के बाद सभी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं।
भाजपा सांसद ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हारने के बाद सब एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं। जब कोई जीतता है तो कहता है कि मैं अपने दम पर जीता हूं। हारने के बाद वे कहने लगते हैं कि ईवीएम ने उन्हें हरा दिया।
Read More: https://www.deshbandhu.co....

Only people mentioned by Deshbandhu in this post can reply

No replys yet!

It seems that this publication does not yet have any comments. In order to respond to this publication from Deshbandhu News, click on at the bottom under it