Kangana Ranaut samet in Paanch Mahila Stars ne Loksabha Mein Jamaaya Rang
नई दिल्ली। इस साल दुनिया ने भारत को लोकतंत्र का महापर्व मनाते देखा। सफलता से लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ऐसा कि एलन मस्क तक हमारे देश के मुरीद हो गए। लोगों ने बड़े मान से अपने प्रतिनिधि चुने। इनमें कुछ सेलिब्रिटी भी थे। कई स्टार्स पहली बार तो कुछ दूसरी या तीसरी बार संसद पहुंचे। इनमें कंगना रनौत, हेमा मालिनी, जून मलैया, रचना बनर्जी और शताब्दी रॉय का नाम शामिल है। 5 ऐसी अभिनेत्रियां जो ऑफ स्क्रीन भी उतनी ही बुलंद और बेबाक हैं जितनी बड़े पर्दे पर दिखती हैं।
For more info visit: https://www.deshbandhu.co....